अहमदाबादPublished: Sep 26, 2022 09:49:36 pm
nagendra singh rathore
Modi brought Narmada water as Bhagirath: Shah
कांग्रेस पर फिर बरसे केन्द्रीय गृहमंत्री, 2024 की जगह, विधानसभा चुनाव से पहले ही अहमदाबाद जिले में पहुंचा नर्मदा का पानी
Ahmedabad. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नर्मदा योजना के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।सोमवार को अहमदाबाद जिले की बावला तहसील स्थित कृषि बाजार उत्पादन समिति (एपीएमसी) में आयोजित किसानों के ऋण स्वीकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 1964 से नर्मदा योजना को पूरा होने में कई बाधाएं डालीं। नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भगीरथ बनकर नर्मदा के जल को गुजरात की धरती पर लाने का काम किया। नर्मदा का पानी अहमदाबाद जिले की खारीकट केनाल, फतेवाड़ी केनाल के जरिए जिले के 164 गांवों में पहुंचाने का काम किया। इससे 70 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी, जिससे किसान तीन फसलों का लाभ बेहतर तरीके से ले सकेंगे।
शाह ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि अहमदाबाद जिले में 2024 तक नर्मदा का पानी पहुंचाएंगे तब स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने कहा था कि 2024 नहीं, विधानसभा चुनाव से पहले पानी पहुंचाना है। उनकी बात पर गौर करते हुए सीएम भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में उन्होंने खुद, मुख्य सचिव व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की गई और आखिरकार नर्मदा का पानी अहमदाबाद जिले के गांवों तक विधानसभा चुनाव से पहले ही पहुंचाने में सफलता पाई।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुजरात के करीब तीन लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती अपनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार नई मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसायटी बनाने जा रही है। इसके जरिए किसान अपनी फसलों को देश-विदेश में आसानी से बेच सकेंगे। इसके पैसे सीधे उनके खातों में आएंगे। शाह ने किसानों की आय को दुगना करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
इससे पूर्व शाह ने जिले के विरोचननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं औडा निर्मित समाज वाडी का लोकार्पण किया। वहीं साणंद में केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में 500 बेड के ईएसआईसी संचालित हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।