scriptमोदी-नेतान्याहू का अहमदाबाद में 17 को रोड शो | Modi-Netanyahu Road Show in Ahmedabad on Jan 17 | Patrika News

मोदी-नेतान्याहू का अहमदाबाद में 17 को रोड शो

locationअहमदाबादPublished: Jan 13, 2018 10:45:05 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

गांधी आश्रम, बावला व प्रांतिज भी जाएंगे

Modi-Netanyahu
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू 17 जनवरी को गुजरात के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। अपने छह दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत आने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री पहली बार गुजरात आएंगे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी नववर्ष में पहली बार गुजरात आएंगे।
मोदी सुबह दस बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरेंगे। इसके आधे घंटे बाद नेतान्याहू यहां पहुंचेंगे। हवाईअड्डे पर मोदी अपने मित्र नेतान्याहू का गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों हवाईअड्डे से डफनाला, रिवरफ्रंट, सुभाष ब्रिज चौराहे से होते हुए गांधी आश्रम पहुंचेंंगे। मोदी-नेतान्याहू करीब सवा 11 बजे अहमदाबद के साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। फिर यहां से वे हेलिकॉप्टर के मार्फत अहमदाबाद जिले की बावला तहसील के देव धोलेरा के पास आईक्रिएट संस्था जाएंगे। यहां भारी संख्या में उद्योपतियों व एन्टरप्रेन्योर उपस्थित रहेंगे। यहां से दोनों राष्ट्राध्यक्ष दोपहर बाद करीब दो बजे साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के वदराड स्थित सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस फॉर वेजिटेबल का भी दौरा करेंगे। वे दोनों शाम करीब साढ़े चार बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जापानी पीएम आबे की तरह का होगा रोड शो
बताया जाता है कि इजरायली प्रधानमंत्री के साथ भारतीय प्रधानमंत्री का रोड शो पिछले वर्ष सितम्बर महीने में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की तरह का होगा। तब मोदी व आबे ने खुली जीप में हवाईअड्डे से रिवरफ्रंट तक रोड शो किया था। यह पिछले चार वर्षों में तीसरी बार होगा जब कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष गुजरात का मेहमान बनेगा। नेतान्याहू से पहले आबे और उससे भी पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग सितम्बर 2014 में अहमदाबाद आए थे।

सुरक्षा की तैयारियां जोरों पर
इन दोनों नेताओं की सुरक्षा को लेकर तैयारियां जारी हैं। दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप काम कर रही हैं। भारत व इजरायल के बीच वर्ष 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए। नेतान्याहू भारत आने इजरायल के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले एरियल शेरोन वर्ष 2003 में भारत की यात्रा पर आए थे।

दौरे को लेकर राजस्व मंत्री ने की समीक्षा बैठक
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के गुजरात दौरे को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राज्य के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने सर्किट हाउस में इस संबंध में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर पटेल के साथ-साथ गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, महिला बाल विकास मंत्री विभावरी बेन दवे, अहमदाबाद जिला कलक्टर अवंतिका सिंह और उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो