scriptGUJARAT ELECTION 2022 मतदान के लिए मोदी ने जामसाहेब की सराहना की | Modi praised Jamsaheb for voting | Patrika News

GUJARAT ELECTION 2022 मतदान के लिए मोदी ने जामसाहेब की सराहना की

locationअहमदाबादPublished: Nov 23, 2022 11:15:01 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

GUJARAT ELECTION 2022 मतदान के लिए मोदी ने जामसाहेब की सराहना की

GUJARAT ELECTION 2022 मतदान के लिए मोदी ने जामसाहेब की सराहना की

जामनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामनगर के पूर्व महाराजा जामसाहेब शत्रुशल्यसिंह जी जाडेजा के मतदान करने की सराहना की। उन्होंने ट्वीट पर यह कहा कि वे जामसाहेब शत्रुशल्यसिंहजी जाडेजा लोकतंत्र के पर्व के प्रति इस उल्लेखनीय जुनून के लिए सराहना करता हूं।
उन्होंने यह भी आशा जताई कि इस बार, विशेषकर युवा व पहली बार के मतदाता की ओर से रिकॉर्ड मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि जामनगर के पूर्व महाराजा ने सोमवार को डिप्टी कलक्टर और अन्य चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में बैलेट पेपर के मार्फत अपने आवास पर मतदान किया था। वे जामनगर में रहते हैं और इस इलाके में पहली दिसम्बर को वोटिंग होगा।
राजकोट में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मत पत्र से दिए वोट

राजकोट. जिले में 565 में से 454 बुजुर्ग व 91 में से 69 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मत पत्र से वोट दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण महेश बाबू के नेतृत्व में जिले में डाक मतपत्र के लिए 675 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं। इनमें से 447 सर्विस वोटरों को डाक मतपत्र वितरित किए गए हैं। 16,247 मतदान कर्मियों में से 4641 मतदाताओं को डाक मतपत्र दिए गए हैं। इन दोनों श्रेणियों में कुल 16922 मतदाताओं में से 5088 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं, जिनमें से 360 लोगों ने मतदान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो