scriptGujarat Election 2022 मोदी की आज सौराष्ट्र-कच्छ में चार चुनावी सभाएं | Modi's four election meetings in Saurashtra-Kutch today | Patrika News

Gujarat Election 2022 मोदी की आज सौराष्ट्र-कच्छ में चार चुनावी सभाएं

locationअहमदाबादPublished: Nov 27, 2022 11:21:36 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

पालीताणा, अंजार, जामनगर और राजकोट में चुनावी सभा

Gujarat Election 2022 मोदी की आज सौराष्ट्र-कच्छ में चार चुनावी सभाएं

जामनगर के समीप गोरधनपुर के इंट्राना मैदान पर पीएम मोदी की जनसभा को लेकर जांच करते सुरक्षाकर्मी।

फोटो – राजकोट पीएम
कैप्शन –
राजकोट के शास्त्री मैदान पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां रविवार को जारी रही।
फोटो – जामनगर पीएम
कैप्शन –

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को चार चुनावी सभाएं करेंगे। यह सभी सभाएं सौराष्ट्र-कच्छ में होंगी। मोदी भावनगर जिले के पालीताणा, कच्छ जिले के अंजार, जामनगर और राजकोट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर पहले चरण में एक दिसम्बर को मतदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जामनगर के समीप गोरधनपुर गांव के इंट्राना मैदान पर जामनगर, देवभूमि द्वारका जिले और राजकोट के शास्त्री मैदान पर राजकोट जिले के लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे।
जामनगर शहर व जिले की पांच और देवभूमि द्वारका जिले की दो सीटों समेत कुल 7 सीटों पर मतदान से पहले जामनगर के निकट गोरधनपुर के इंट्राना मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जामनगर शहर से 12 किलोमीटर दूर इंट्राना मैदान पर ही विश्व स्वास्थ्य संगठन का शोध केंद्र बनेगा।
जामनगर में जनसभा के बाद पीएम मोदी राजकोट में शास्त्री मैदान पर जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले, विशेष सुरक्षा समूह एसपीजी की एक टीम का जमनगर में आगमन हुआ और सभास्थल का निरीक्षण किया गया। मेटल डिटेक्टर, बम निरोधक दस्ते के डॉग स्क्वॉड से जांच की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो