अहमदाबाद

मोदी ने गुजरात, लोगों से रिश्ते के बारे में बात की

-सपने में भी राजनीति में प्रवेेश की बात नहीं सोची थी

अहमदाबादApr 19, 2019 / 12:13 am

Uday Kumar Patel

मोदी ने गुजरात, लोगों से रिश्ते के बारे में बात की

 
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरेली की चुनावी सभा में गुजरात और यहां के लोगों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात कही। सारंगपुर हनुमान, बजरंगदास बापा, बापा सीताराम, जलाराम बापा, कवि कलापी, कानजी बारोट, दोलाभाई काग सहित भगवान, संतों, कवियों और राज्य के पहले मुख्यमंत्री जीवराज मेहता को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने तो सपने में भी राजनीति में प्रवेेश की बात नहीं सोची थी, लेकिन वे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
उन्होंने कहा कि वे गुजरात में सबसे लंबे समय तक लोगों की सेवा की और लोगों ने खूब सहयोग किया। इससे लोगों से आत्मिक संबंध हो गया। दिल्ली काफी बड़ा है और वहां पर उन्होंने विश्व के सभी बड़े राजनेताओं से मुलाकात की, आज दुनिया भर में भारत की चर्चा हो रही है, लेकिन यह सब इसलिए हो सका क्योंकि उन्हें गुजरात ने यह सब सिखाया था। गुजरात ने उनका निर्माण किया, उनका लालन-पालन किया।
 

Hindi News / Ahmedabad / मोदी ने गुजरात, लोगों से रिश्ते के बारे में बात की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.