scriptमोहर्रम: राज्य भर में कई जगहों पर निकले ताजिया जुलूस |Moharram: Tazia processions took place at many places across the state | Patrika News
अहमदाबाद

मोहर्रम: राज्य भर में कई जगहों पर निकले ताजिया जुलूस

6 Photos
Published: July 30, 2023 05:57:51 pm
1/6

वडोदरा. जामनगर. आणंद, राजकोट.पालनपुर. राज्य भर में कई शहरों में शनिवार को मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया। वडोदरा, आणंद और राजकोट, जामनगर द्वाका सहित सौराष्ट्र में निकाले गए पारंपरिक ताजिया जुलूस को देखने लोगों की भीड़़ उमड़ी। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। जामनगर के शहर के जोडियाभुंगा, पट्टानिवाड, कालावड नाका, सुमरा चाली, दरबारगढ़, गुलाबनगर आदि क्षेत्रों से कलात्मक ताजिये के जुलूस निकाले गए।द्वारका जिले में भी कलात्मक ताजिये के जुलूस निकाले गए। आणंद शहर, गांवों में निकाला जुलूस आणंद शहर सहित जिले के 65 गांवों में ताजिया का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर लोगों को हुजूम उमड़ा। आणंद शहर में जूना दादर सहित 37 जगहों से ताजिया के विभिन्न जुलूस निकले। गुजराती चौक पर पुलिस उपाधीक्षक जे एन पंचाल, शहर पुलिस निरीक्षक एच आर ब्रह्मभट्ट, एसओजी पीआई एल बी डाभी, आणंद शहर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के प्रमुख सोहिल मिर्जा, शहर भाजपा अध्यक्ष मयूर पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता वनीस पटेल पार्षद दीपू प्रजापति उपस्थित थे। जिले के बोरसद, खंभात, पेटलाद, तारापुर, उमरेठ, नापाड, आंकलाव, बाकरोल के गांवों में भी ताजिया जुलूस निकाले गए। इस अवसर पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त दिखा। पालनपुर में निकाला जुलूसउधर उत्तर गुजरात के पालनपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवाब साहब के वंशजों की ओर से ताजिया को कांधा देकर शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया।

अगली गैलरी
मनपा, नपा, व पंचायत के नए पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.