स्मारक परिसर में स्थापित होगा स्कूल : डॉ. सूरी टंकारा के महर्षि दयानंद सरस्वती स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष पद्मश्री से सम्मानित डॉ. पूनम सूरी ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती का लक्ष्य सत्य और ज्ञान के प्रकाश से समाज का मार्गदर्शन करना था। उन्होंने कहा कि स्मारक परिसर में डीएवी के सहयोग से एक स्कूल भी स्थापित किया जाएगा। ट्रस्ट के मंत्री अजय सहगल, ट्रस्टियों के अलावा नई दिल्ली स्थित आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य, जिला कलक्टर जे.बी. पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी सहित देशभर के डीएवी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य भी मौजूद थे।