script

गुजरात में निवेश के लिए और कई जर्मन कंपनियां उत्सुक

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2019 04:22:14 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-मुंबई स्थित जर्मन महावाणिज्य दूत ने की मुख्यमंत्री से की भेंट

Consul General, Mumbai, Gujarat CM vijay Rupani

गुजरात में निवेश के लिए और कई जर्मन कंपनियां उत्सुक

अहमदाबाद. मुुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गांधीनगर में जर्मनी के मुंबई स्थित महावाणिज्य दूत डॉ. जुर्गेन मोरहर्ड ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की। उन्होंने जर्मन उद्योगों को गुजरात सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया। डॉ. मोरहर्ड ने हाल में हुए लोकसभा चुनावों में प्रचंड विजय के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान महावाणिज्य दूत ने कहा कि गुजरात में निवेश के लिए और भी कई जर्मन कंपनियां उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी की सबसे बड़ी विंड टर्बाइन कंपनी एर्नकोन भी गुजरात में निवेश के लिए तैयार है।
मोरहर्ड ने जर्मनी की युनिवर्सिटी और राजकोट के बीच संयुक्त उपक्रम के तौर पर राजकोट में इंडो-जर्मन टूल रूम शुरू करने की संभावनाओं को लेकर भी परामर्श किया।
मुख्यमंत्री रूपाणी ने गुजरात में तकनीक, तकनीकी सेवाएं, रक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा की और कहा कि राज्य सरकार जर्मन कंपनियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो