Gujarat : राज्य में मौसम की 102 फीसदी से अधिक बारिश
69 तहसीलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक बरस चुका है पानी
पिछले पांच वर्ष में सर्वाधिक

अहमदाबाद. राज्य में इन दिनों सक्रिय मानसून के चलते चहुंओर बारिश है। प्रदेश के सभी 33 जिलों की 251 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है। परिणामस्वरूप मौसम में 102 फीसदी से अधिक पानी बरस चुका है। 69 तहसीलें तो ऐसी हैं जहां 1000 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गई है। संभवत: अगस्त माह तक यह पांच वर्ष में सबसे अधिक है।
प्रदेश की कुल 251 तहसीलों में से एक भी ऐसी तहसील नहीं है जहां मौसम की 10 इंच (250 मिलीमीटर) से कम बारिश हुई हो, बल्कि 69 तहसीलों में तो 1000 मिलीमीटर (40 इंच से भी अधिक) बारिश हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में 30 वर्ष से हो रही बारिश के आधार पर देखा जाए तो प्रतिवर्ष की बारिश का औसत 831 मिलीमीटर (33 इंच के लगभग) बारिश होती है। जिसके मुकाबले अब तक करीब 854 मिलीमीटर (34 इंच से अधिक) बारिश हो चुकी है। राज्य में सिर्फ एक तहसील ही ऐसी है जहां 10 इंच से कम बारिश हुई है। 42 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बारिश हुई है। प्रदेश की 139 तहसीलों में 20 इंच से अधिक और और 40 इंच से कम बारिश हुई है। जबकि 69 तहसीलों में 1000 मिलीमीटर (40 इंच) से अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य में जिले के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक बारिश देव भूमि द्वारका में 266 फीसदी बारिश अब तक हुई है। पिछले वर्ष 31 अगस्त तक राज्य में 95 फीसदी ही बारिश हुई है जबकि इस वर्ष 23 अगस्त तक ही 102 फीसदी हो चुकी है। संभवत: पिछले पांच वर्ष में इस बार अधिक बारिश हुई है।
कच्छ रीजन में सर्वाधिक 188, पूर्व मध्य गुजरात में सबसे कम
राज्य में रीजन के आधार पर देखा जाए तो इस बार कच्छ रीजन में सबसे अधिक 188 फीसदी बारिश हो चुकी है। इस रीजन में वार्षिक बारिश का औसत 412 मिलीमीटर है जिसके मुकाबले अब तक 775 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि पूर्व मध्यगुजरात में सबसे कम 79 फीसदी बारिश हुई है। जबकि रीजन में वार्षिक बारिश का औसत 819 मिलीमीटर रहा है जिसके मुकाबले 647 मिलीमीटर बारिश हुई है। उत्तर गुजरात रीजन में 87.44 फीसदी बारिश हुई है। मानसून के दौरान यहां प्रतिवर्ष का औसत 719 मिलीमीटर रहा है जिसके मुकाबले अब तक 628 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सौराष्ट्र रीजन में अब तक 135 फीसदी के करीब बारिश हो चुकी है। प्रतिवर्ष के 677 मिलीमीटर के औसत के मुकाबले इस मौसम में अब तक 913 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात रीजन में 90.21 फीसदी मौसम की बारिश हुई है। इस रीजन में प्रतिवर्ष का औसत 1447 मिलीमीटर है जिसके मुकाबले अब तक 1305 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज