ये 18 जिले कोरोना मुक्त
राज्य के जो 18 जिले फिलहाल कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इनमें अमरेली, आणंद, भरुच, भावनगर, बोटाद, देवभूमि द्वारका, गिरोसोमनाथ, जूनागढ़, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पाटण, पोरबंदर, साबरकांठा तथा सुरेन्द्रनगर जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं रहा है। इससे पूर्व जनवरी माह के अन्त में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पौने दो लाख के आसपास पहुंच गई थी। अब स्थिति में सुधार होने के चलते एक्टिव केस पोने तीन सौ के आसपास रह गए हैं।
राज्य के जो 18 जिले फिलहाल कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इनमें अमरेली, आणंद, भरुच, भावनगर, बोटाद, देवभूमि द्वारका, गिरोसोमनाथ, जूनागढ़, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पाटण, पोरबंदर, साबरकांठा तथा सुरेन्द्रनगर जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं रहा है। इससे पूर्व जनवरी माह के अन्त में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पौने दो लाख के आसपास पहुंच गई थी। अब स्थिति में सुधार होने के चलते एक्टिव केस पोने तीन सौ के आसपास रह गए हैं।
गुजरात में कोरोना के नौ नए मरीज 26 डिस्चार्ज अहमदाबाद. गुजरात में रविवार को कोरोना के नौ नए मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में इस महामारी की वजह से किसी की मौत होने की भी पुष्टि नहीं हुई है। 26 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिलने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
राज्य में नए मामलों में सबसे अधिक चार अहमदाबाद शहर के हैं। इसके अलावा सूरत, वडोदरा, खेड़ा दाहोद और आणंद जिलों में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 12,23,871 हो गए हैं। 24 घंटे में राज्यभर में 26 लोगों को डिस्चार्ज किए गए, जिससे कुल 1212670 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। फिलहाल एक्टिव मामलों में से तीन वेंटिलटर पर हैं जबकि 256 की हालत स्थिर बताई गई है।