script‘गुजरात में पांच वर्षों में करेंगे 55 हजार करोड़ का निवेश’ | More than 55 thousand crore to be invest next five years in gujarat | Patrika News

‘गुजरात में पांच वर्षों में करेंगे 55 हजार करोड़ का निवेश’

locationअहमदाबादPublished: Jan 18, 2019 10:39:25 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

कच्छ में बनेगा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क

adani

‘गुजरात में पांच वर्षों में करेंगे 55 हजार करोड़ का निवेश’

गांधीनगर. वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अगले पांच वर्षों में गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि खावड़ा मे ं दुनिया का सबसे बड़ा सोलर हाइब्रिड पार्क बनाया जाएगा, जिसमें 30 हजार करोड़ रुपए लगाए जाएंगे। वहीं मुन्द्रा में एक गीगा डाटा सेन्टर पार्क बनाया जाएगा। एक मिलियन टन कॉपर स्मेलटिंग प्लांट एवं रिफाइनिंग प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। लखपत में एक सीमेंट इकाई एवं क्लिंकर मैन्युफेक्चरिंग यूनिट और इन्टीग्रेटेडे लिथियम-आइयोन बैटरी प्लान्ट स्थापित किया जाएगा। इसके जरिए गुजरात में 50,000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकासÓ का नारा साकार किया है।
अगले तीन वर्षों में करेगा 15 हजार करोड़ का निवेश
आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम् बिरला ने वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट में कहा कि गुजरात में अगले तीन वर्षों में 15 हजार करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। मौजूदा इकाइयों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और नई इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह राशि टेक्सटाइल से लेकर केमिकल्स और माइनिंग से लेकर मिनरल समेत अलग-अलग कारोबार में लगाई जाएगी। उन्होंने निवेश का ब्योरा बताते कहा कि विलायत स्थित ग्रासिम विस्कोस स्टेपल फाइबर प्लांट और वेरावल स्थित रेयोन विस्कोस फिलामेन्ट यार्न प्लांट का विस्तार किया जाएगा, जिसमें करीब 7500 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। गुजरात में अब तक 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जा चुका है। बिरला ग्रुप के मौजूदा 15 मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के जरिए 26 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो