91 हजार से अधिक अदिवासी लोग वन भूमि अधिकार से वंचित : कांग्रेस
अहमदाबादPublished: Aug 08, 2023 10:47:28 pm
अस्वीकृत आवेदनों पर पुनर्विचार व लंबितों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग विश्व आदिवासी दिवस आज


91 हजार से अधिक अदिवासी लोग वन भूमि अधिकार से वंचित : कांग्रेस
अहमदाबाद. गुजरात में 91183 आदिवासी लोग वन भूमि अधिकार से वंचित हैं। इस अधिकार की एवज में आवेदन करने वालों में से 49.8 फीसदी लोगों को यह लाभ मिलेगा ही नहीं। 57054 आवेदनों को खारिज कर दिया गया और 34129 आदिवासियों के आवेदन लंबित हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ओर से ये आरोप लगाए। बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस है। कांग्रेस ने मांग की है कि अस्वीकृत आवेदनों पर पुनर्विचार किया जाए और लंबितों पर शीघ्र निर्णय हो।