scriptगुजरात में आधे से अधिक लोगों ने लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज | More than half of the people in Gujarat took both the doses of Corona | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में आधे से अधिक लोगों ने लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज

90 फीसदी से अधिक ले चुके हैं पहला डोज

अहमदाबादOct 27, 2021 / 10:25 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में आधे से अधिक लोगों ने लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज

गुजरात में आधे से अधिक लोगों ने लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी महाअभियान के अन्तर्गत अब तक 50 फीसदी से अधिक लोग दोनों डोज ले चुके हैं। जबकि 90 फीसदी से अधिक ने पहला डोज लिया है। आयु वर्ग के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक वैक्सीन के 3.64 करोड़ से अधिक डोज 18 से 45 वर्ष के लोगों को दिए गए हैं। इनमें से पहला डोज लेने वालों की संख्या 2.54 करोड़ से अधिक हैं जबकि इस आयु वर्ग में दोनों डोज लेने वालों की संख्या 1.10 करोड़ से अधिक है।
गुजरात में गत 16 जनवरी से शुरू किए गए कोरोना टीकाकरण के बाद अब 6.93 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। 18 से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या लगभग 4.93 करोड़ है। इनमें से पहला डोज लेने वालों की संख्या 44516027 (4.45 करोड़ से अधिक) हो गई है। जबकि दोनों डोज ले चुके नागरिकों की संख्या 24812241 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के कुल 50.32 फीसदी (18 वर्ष से अधिक आयु वाले) लोग दोनों डोज ले चुके हैं। जबकि 90.29 फीसदी ने पहला डोज लिया है।
प्रदेश में हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर 1968072 ने पहला और 1847868 ने दोनों डोज ले लिए हैं। इसी तरह से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 17103019 लोग पहला और 11945810 लोग दोनों डोज ले चुके हैं। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग की बात की जाए तो 25444936 लोगों ने पहला और 11018564 लोग दोनों डोज ले चुके हैं।इस तरह से अब तक 69328268 डोज दिए जा चुके हैं।

Home / Ahmedabad / गुजरात में आधे से अधिक लोगों ने लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो