scriptMotera stadium में ‘नमस्ते ट्रम्प’ ये खिलाड़ी हो सकते हैं शरीक | Motera stadium, namaste, Donald trum,p narendra modi, | Patrika News

Motera stadium में ‘नमस्ते ट्रम्प’ ये खिलाड़ी हो सकते हैं शरीक

locationअहमदाबादPublished: Feb 18, 2020 10:29:53 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Motera stadium, namaste, Donald trum,p narendra modi, prime minister, `namaste trump`

Motera stadium में 'नमस्ते ट्रम्प' ये खिलाड़ी हो सकते हैं शरीक

Motera stadium में ‘नमस्ते ट्रम्प’ ये खिलाड़ी हो सकते हैं शरीक

गांधीनगर. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US president donald trump) व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) 24 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad ) में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा (motera stadium) का उद्घाटन करेंगे। ‘नमस्ते ट्रम्पÓ से होनेवाले इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मोटेरा स्टेडियम में रिकार्ड बनाने क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों को भी न्योता दिया गया है। हरफनमौला कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, पार्थिव पटेल, इरफान पठान जैसे क्रिकेटर खिलाड़ी ‘नमस्ते ट्रम्पÓ कार्यक्रम में शरीक हो सकते हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें वे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प 22 किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे। इस मार्ग पर देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकार झांकियां पेश करेंगे और ट्रम्प व मोदी का स्वागत किया जाएगा। बाद में नवनिर्मित इस स्टेडियम का वे उद्घाटन करेंगे। इसके चलते ही प्रमुख क्रिकेटर और इस स्टेडियम पर रिकार्ड बनाने वाले क्रिकेटरों को न्योता दिया गया है।
इन क्रिकेटरों ने बनाए हैं रिकार्ड
विशेष तौर पर वे क्रिकेटर जिन्होंने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाया है उनको न्यौता दिया गया है। वर्ष 1986-८७ में टेस्ट क्रिकेटर में पाकिस्तान के खिलाफ सुनील गावस्कर यहां 10 हज़ार रन बनाए थे। वहीं वर्ष १९९४ में हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव ने इस स्टेडियम पर ही 432 विकेट लेकर न्यूजीलैण्ड के गेंदबाज रिचर्ड हैडली का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था। अक्टूबर, 1999 में सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। इसके अलावा वर्ष 2009 में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 20 वर्ष पूर्ण किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो