script464 में सबसे ज्यादा एमएसएमई के 161 प्रोजेक्ट पर काम आरंभ होंगे | MoU in Vibrant Gujarat: 161 out of 464 project related to MSME | Patrika News

464 में सबसे ज्यादा एमएसएमई के 161 प्रोजेक्ट पर काम आरंभ होंगे

locationअहमदाबादPublished: Jan 25, 2019 04:04:36 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

– वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान एमओयू

Vibrant Gujarat, MSME

राज्यों के सकल घरेलू उत्पाद रेटिंग में गुजरात शीर्ष पर

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के दौरान किए गए करारों (एमओयू) में से 1 लाख 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले या तो आरंभ हो जाएंगे या इनका शिलान्यास या उद्घाटन कर दिया जाएगा। विभिन्न कंपनियों की ओर से 464 प्रोजेक्ट कार्य आरंभ होंगे।
इन प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा 161 प्रोजेक्ट एमएसएमई से जुड़े हैं। इसके साथ ही कृषि व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के १४ प्रोजेक्ट, डेयरी-फिशरीज व सहकारिता के 20, केमिकल्स-पेट्रोकेमिकल व जीआईडीसी के 30 बड़े प्रोजेक्ट, ऑटोमोबाइल व इंजीनियङ्क्षरग के 32, हेल्थकेयर व फार्मास्यूटिकल्स के 59, सूचना तकनीक के 26, खनन आधारित प्रोजेक्ट के 21, एमएसएमई के 161, बंदरगाह व बंदरगाह आधारित 7 प्रोजेक्ट, टेक्सटाइल व एपेरेल के 9, हाउसिंग व शहरी आधारभूत सुविधा के निजी निवेश के 9, पुनर्नवीनीकरण ऊर्जा, ऑयल व गैस के 5 और 69 अन्य सहित कुल 464 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
जारी की गई 27 प्रोजेक्ट की सूची में सर्वाधिक 12 प्रोजेक्ट अहमदाबाद और इसके आस-पास के हैं। इन प्रोजेक्ट के इस वत्तीय वर्ष के अंत तक कुछ प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास या आरंभ होने की बात कही गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो