अहमदाबाद

Gujarat: 24,185.22 करोड़ के 20 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, 37 हजार रोजगार

वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट को लेकर कवायद शुरू,

अहमदाबादNov 24, 2021 / 10:27 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat: 24,185.22 करोड़ के 20 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, 37 हजार रोजगार

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घदृष्टि एवं प्रयासों से वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट में लगातार नए रिकार्ड बन रहे हैं। वाइब्रेन्ट समिट के कारण गुजरात वैश्विक बिजनेस हब बनने के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में 10वीं वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिटि-2022 कवायद शुरू हो गई है।
आगामी जनवरी-2022 में इस समिट आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत की प्रगति और सफलता को और गति मिलेगी। गुजरात को ग्लोबल डेस्टिनेशन फोर इन्वेस्टमेन्ट समिट की 10वीं श्रृंखला के प्रारंभ से पूर्व ही गुजरात सरकार ने 24,185.22 करोड़ के पूंजी निवेश के लिए 20 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके जरिए करीब 36 हजार 925 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। गांधीनगर में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व उद्योग राज्य मंत्री जगदीश पंचाल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
जिन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डीम प्रोजेक्ट धोलेरा विशेष निवेश (एसआईआर) में दो प्रोजेक्ट शामिल है। इस क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों ही विशेष ध्यान दे रही है, जहां निवेशकों को अत्याधुनिक ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। प्रधानमंत्री की गतिशक्ति योजना के लिए भी धोलेरा एसआईआर मुख्य क्षेत्र बनेगा, जहां आगामी वर्षों में क बड़े प्रोजेक्ट का नींव रखी जाएगी।
जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पूंजी निवेश में रुचि दिखाई गई हैं, उसमें उत्पादन, रसायन, एवं एग्रो केमिकल्स, टेक्निकल, टेक्सलाइल, दवाइयां, उद्योग और कृषि साधन बनाने वाली कम्पनियां शामिल हैं। इन उद्योगों में गुजरात में दहेज, भरूच, धोलेरा, वडोदरा, हालोल समेत अन्य स्थलों में पूंजी निवेश होगा।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: 24,185.22 करोड़ के 20 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, 37 हजार रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.