scriptकड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी मतों की गिनती | Municipal Eelections, Counting of votes today | Patrika News

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी मतों की गिनती

locationअहमदाबादPublished: Nov 11, 2020 12:04:44 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

नगर निकाय चुनाव : कराड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज शिक्षण परिसर में कड़ा बंदोबस्त
 

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी मतों की गिनती

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी मतों की गिनती

सिलवासा. नगर परिषद, जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती बुधवार सवेरे 8 बजे कराड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज शिक्षण परिसर के मुय हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। सिलवासा नगर परिषद के वोटों की गिनती के लिए 12 व जिला पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव के मतों की गिनती लिए 53 टेबल लगाई गई है। एसएमसी के 15 वार्डों के 9 व जिला पंचायत में मतों की गिनती के 8 दौर होंगे और नतीजे दोपहर तक आने की संभावना है। केंद्र के अंदर सिर्फ उमीदवार व उनके एजेंट को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। प्रत्येक राउंड के नतीजे मिलते ही आउट कर दिए जाएंगे। सारे बूथ के नतीजे मिलने पर विजयी उमीदवार की घोषणा की दी जाएगी।
इस बार निकाय चुनाव में बंपर मतदान हुआ है। सिलवासा नगर परिषद के चुनाव में 59.90 व जिला पंचायत व ग्राम पंचायत में 80.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार पालिका चुनाव के लिए 47, जिला पंचायत सदस्य के 59, सरपंच के लिए 62 व पंचायतों में 441 प्रत्याशी मैदान में हैं। लोगों की नजर एसएमसी और जिला पंचायत पर अधिक है। एसएमसी में भाजपा व जनता दल यू के साथ कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। गत लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद मोहन डेलकर कांग्रेस से अलग हो गए थे, उसके बाद कांग्रेस की हालत बिना नाविक के नाव जैसी हो गई है। सिलवासा नगर परिषद चुनाव में खड़े प्रत्याशी
———————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो