scriptMurder in Ahmedabad | Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या | Patrika News

Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या

locationअहमदाबादPublished: Sep 21, 2023 10:33:44 pm

Murder in Ahmedabad

Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या
Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या

Ahmedabad. शहर के शाहपुर थाना इलाके में खानपुर उस्मानी मंजिल के आगे बुधवार देर रात एक युवक की पैसों के लेनदेन में तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत प्राथमिकी दर्ज की है।प्राथमिकी के तहत खानपुर कल्याणीवाड निवासी साबिर हुसैन उर्फ बेंजर शेख (45) ने पांच साल पहले शाहनवाज उर्फ सानूबापू को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। साबिरहुसैन इन रुपयों की मांग कर रहा था लेकिन शाहनवाज लौटा नहीं रहा था। आखिरकार फिर से रुपए मांगने पर शाहनवाज ने बुधवार की रात को 11 बजे सािबर को खानपुर उस्मानी मंजिल के पास पैसे लेने के लिए बुलाया। यहां पहुंचने पर शाहनवाज ने साबिर हुसैन पर तीक्ष्ण हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे साबिर लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.