scriptNagari hospittal, AMC Hospital Ahmedabad | Ahmedabad : नगरी अस्पताल में होने वाली लेसिक सर्जरी होगी महंगी | Patrika News

Ahmedabad : नगरी अस्पताल में होने वाली लेसिक सर्जरी होगी महंगी

locationअहमदाबादPublished: May 25, 2023 10:35:25 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

मनपा ने खर्च में जीएसटी जोडऩे की अनुमति दी, अस्पताल में बढ़ेंगे 20 बेड

Ahmedabad : नगरी अस्पताल में होने वाली लेसिक सर्जरी होगी महंगी
Ahmedabad : नगरी अस्पताल में होने वाली लेसिक सर्जरी होगी महंगी
Ahmedabad. महानगरपालिका संचालित नगरी अस्पताल में अब लेसिक (आंखों का नंबर उतारने वाली) सर्जरी महंगी हो जाएगी। इस सर्जरी के खर्च में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) जार्च भी लिया जाएगा।

मनपा के स्टेंडिंग कमेटी हॉल में गुरुवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। जिसके अनुसार लेसिक सर्जरी की कीमत 10 हजार है। अब जीएसटी का खर्च भी मरीजों से वसूला लिया जाएगा। जिससे यह राशि बढ़ जाएगी। इस कार्य को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में नगरी अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय किया गया है। हाल में अस्पताल में 100 बेड हैं जिसे बढ़ाकर 120 करने के निर्णय को भी मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में वासणा क्षेत्र में सुएज ट्रीटमेंट प्लांट की साबरमती नदी की तरफ वाली धराशायी दीवार को बनाने के लिए 4.91 करोड़ रुपए के कार्य को भी मंजूरी दी गई है। अन्य कई विकास के कार्य इस बैठक में मंजूर किए गए हैं। बैठक में महापौर किरीट परमार, उप महापौर गीता पटेल, स्थायी समिति के चेयरमैन हितेश बारोट व अन्य समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.