अहमदाबादPublished: Sep 22, 2022 09:22:12 pm
nagendra singh rathore
Nakhatrana gets municipality status मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय, नखत्राणा मोटा, नखत्राणा नाना तथा बेरू गांव का नई नगर पालिका में समावेश
अहमदाबाद/भुज. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के सीमावर्ती कच्छ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र नखत्राणा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय किया है। निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री ने नखत्राणा समूह ग्राम पंचायत को अब नगरपालिका का दर्जा दे दिया है। इसके तहत इस इलाके तीन गांवों मोटा नखत्राणा, नाना नखत्राणा और बेरू गांवों को समाविष्ट करते हुए नखत्राणा नगर पालिका का गठन किया जाएगा। इसे स्वीकृति दे दी है। पटेल ने कच्छ की सुदूरवर्ती विकसित तहसील के रूप में नखत्राणा समूह ग्राम पंचायत के नागरिकों को पानी, बिजली, सीवरेज व्यवस्था, बस स्टेशन, बाग़-बगीचे, टाउन हॉल तथा सडक़-मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने नखत्राणा तहसील के पास के क्षेत्रों में हाल में कार्यरत एवं भविष्य में स्थापित होने वाले नए उद्योगों के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली नागरिक सुख-सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नखत्राणा समूह ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के लिए सर्वसंमति से किए गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री के समक्ष इस संबंध में किए गए प्रस्ताव के संदर्भ में राज्य सरकार ने पंचायत, ग्रामीण गृह निर्माण एवं ग्रामीण विकास विभाग के परामर्श में रहते हुए 21 सितंबर 2022 को नखत्राणा समूह ग्राम पंचायत के तीन गांवों मोटा नखत्राणा, नाना नखत्राणा तथा बेरू को शामिल कर नई नखत्राणा नगर पालिका बनाने का निर्णय किया है। नवगठित नखत्राणा नगर पालिका में प्रशासक के रूप में नखत्राणा के प्रांत अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस निर्णय के चलते राज्य के पाकिस्तान की सीमा से सटे जिले कच्छ के सुदूरवर्ती क्षेत्र नखत्राणा में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगीं।