scriptGujarat 2002 riots: Nanavati Commission ने 5 वर्ष पहले govt को सौंपी थी रिपोर्ट | Nanavati Commission, Gujarat, govt, Report, 2002 riots | Patrika News

Gujarat 2002 riots: Nanavati Commission ने 5 वर्ष पहले govt को सौंपी थी रिपोर्ट

locationअहमदाबादPublished: Dec 12, 2019 12:35:34 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Nanavati Commission, Gujarat, govt, Report, 2002 riots

Nanavati Commission  ने 5 वर्ष पहले Gujarat govt को सौंपी थी रिपोर्ट

Nanavati Commission ने 5 वर्ष पहले Gujarat govt को सौंपी थी रिपोर्ट

गांधीनगर. गोधरा कांड व इसके बाद राज्य भर में भड़के दंगों की जांच के लिए 2002 में आयोग का गठन किया था। नानावटी आयोग ने अपनी रिपोर्ट 18 नवंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंपी थी। आयोग के सरकार को रिपोर्ट देने के करीब 5 वर्षों बाद बुधवार को विधानसभा में राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट पेश की।
पहली रिपोर्ट 2008 में पेश, गोधरा कांड को बताया था पूर्व नियोजित षडयंत्र

गांधीनगर. वर्ष 2008 में आयोग ने अपनी पहली रिपोर्ट पेश की थी जिसमें गोधरा ट्रेन कांड को लेकर जांच का उल्लेख था। रिपोर्ट ने गोधरा ट्रेन कांड को पूर्व नियोजित षडयंत्र बताया था।
यह थी घटना

गांधीनगर. 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे को जला दिया गया था जिसमें ५९ कारसेवक जिंदा जला दिए गए थे जबकि 40 जख्मी हो गए थे। इसके अगले दिन 28 फरवरी को गुजरात भर में दंगे शुरु हो गए थे। दंगे मई महीने तक जारी रहे थे। इन दंगों में करीब एक हजार लोग मारे गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो