अहमदाबादPublished: Apr 20, 2023 10:37:29 pm
nagendra singh rathore
Naroda Gam riots case: Jai Shri Ram slogans raised outside the court
Ahmedabad. नरोडा गाम दंगा मामले में गठित विशेष कोर्ट की ओर से गुरुवार शाम को फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को निर्दोष करार दिए जाने की खबर जैसे ही कोर्ट परिसर के बाहर खड़े परिजनों को लगी।वैसे ही उन्होंने जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। एक दूसरे के गले लगकर खुशी व्यक्त की। इस मामले में विशेष कोर्ट की ओर से सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में निर्दोष करार दिया है। घटना के 21 सालों के बाद आए इस फैसले का न सिर्फ आरोपी बल्कि उनके परिजन भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था, जिससे सुबह से ही ज्यादातर आरोपी और उनके परिजन भी कोर्ट में पहुंचे थे। शाम को फैसला आने के बाद उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। लोगों ने भगवान का आभार व्यक्त किया।