Gandhinagar news: गब्बर पर्वत से पर्वत पवित्रता अभियान का आरंभ
अहमदाबादPublished: Sep 22, 2023 09:04:51 pm
navratri, cleaness, compaign, environment conservation, gandhinagar: नवरात्रि से पहले पावागढ़ और गिरनार पर्वतों पर भी सफाई कार्य होगा शुरू


Gandhinagar news: गब्बर पर्वत से पर्वत पवित्रता अभियान का आरंभ
पालनपुर. गांधीनगर. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए गुजरात के यात्राधाम वाले पर्वतों पर स्वच्छता अभियान चलाने को मंज़ूरी दी है। इन तीर्थ स्थलों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के समक्ष धार्मिक यात्राधामों से युक्त पर्वतों की पवित्रता बनाए रखने के लिए वहां स्वच्छता अभियान चलाने का प्रस्ताव किया था। इसे मुख्यमंत्री ने मंज़ूरी दी है। बोर्ड ने अंबाजी में शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले भाद्रपदी पूर्णिमा मेले से पहले गब्बर पर्वत पर ‘पर्वत पवित्रता अभियान’ प्रारंभ कर दिया है। नवरात्रि के प्रारंभ होने से पहले पावागढ और गिरनार पर्वतों पर भी बड़े पैमाने पर सफ़ाई कार्य शुरू किया जाएगा।