इस साल नवरात्रि के गरबा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी राम राज्य पगड़ी
अहमदाबादPublished: Oct 08, 2023 11:05:24 pm
तीन किलो की है पगड़ी, 9 किलो की परिधान पहन गरबा खेलेंगे मुदलियार


इस साल नवरात्रि के गरबा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी राम राज्य पगड़ी
अहमदाबाद. गुजरात में नौ दिन तक चलने वाले गरबा महोत्सव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके चलते जहां बाजारों में रौनक है वहीं गरबा प्रेमी भी उत्साहित हैं। ऐसे में शहर में रहने वाले अनुज मुदलियार ने एक आकर्षक पगड़ी तैयार की है। इसे राम राज्य नाम दिया है। यह पगड़ी इस साल नवरात्रि के दौरान गरबों में आकर्षण का केन्द्र रहेगी। अभी से इसे देखने के लिए लोग आने लगे हैं। पगड़ी का वजन तीन किलोग्राम है। मुदलियार तीन किलो की इस पगड़ी और 9 किलो की गरबा परिधान पहनकर गरबा खेलेंगे।