script

गुजरात में कोरोना के नए मरीज 500 से कम, दो की मौत

locationअहमदाबादPublished: Jan 18, 2021 09:40:19 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कुल मामले 256359, अब तक हो चुकी हैं 4367 की मौत

गुजरात में कोरोना के नए मरीज 500 से कम, दो की मौत

गुजरात में कोरोना के नए मरीज 500 से कम, दो की मौत

अहमदाबाद. राज्य में अब कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है। सोमवार को नए मरीजों की संख्या 500 से कम हो गई। यह लगभग चार माह में सबसे कम है। सोमवार को नए मरीजों की संख्या 495 दर्ज की गई और दो की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 256359 पर पहुंच गए हैं। सोमवार को 700 मरीजों के स्वस्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है। जिससे रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है।
गुजरात राज्य में सोमवार को सामने आए 495 कोरोना के नए मरीजों में से सबसे अधिक 101 अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 98 और अन्य तीन ग्रामीण इलाकों के हैं। नए मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर वडोदरा जिला रहा, जहां 98 संक्रमित दर्ज किए गए। इसके अलावा सूरत जिले में 95 मरीजों की पुष्टि हुई है । राजकोट जिले में 73, गांधीनगर जिले में 15 तथा जामनगर जिले में 07 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कोरोना के कुल मामले 256359 हो गए हैं। प्रदेश में सोमवार को केवल अहमदाबाद शहर में ही कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत हुई है। जिससे कोरोना काल में इस वायरस के चलते मृतकों की संख्या 4367 हो गई है।
कोरोना को हराने वालों की संख्या 245807 पर पहुंची

गुजरात में सोमवार को कोरोना के डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 700 दर्शाई गई है। जिससे अब कोरोना को हराने वालों की संख्या 245807 हो गई है। राज्य में पिछले काफी दिनों से रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को यह दर 95.88 फीसदी हो गई है, जो अब तक की सर्वाधिक भी है। कोरोना की स्थिति सुधरने के कारण अब एक्टिव केसों की संख्या भी कम हो रही है। सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 6193 दर्शाए गए हैं। इनमें से 54 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 6139 स्थिर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो