scriptNew Gaushala and Panjrapole not built in Gujarat: Congress | गुजरात में नहीं बनी नई गौशाला और पांजरापोल: कांग्रेस | Patrika News

गुजरात में नहीं बनी नई गौशाला और पांजरापोल: कांग्रेस

locationअहमदाबादPublished: Sep 27, 2022 10:27:56 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

बजट में 500 करोड़ की घोषणा के बावजूद

बताई पशु चिकित्सकों की कमी

गुजरात में नहीं बनी नई गौशाला और पांजरापोल: कांग्रेस
गुजरात में नहीं बनी नई गौशाला और पांजरापोल: कांग्रेस
अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को लेकर राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा गया है कि बजट के दौरान इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा करने वाली राज्य सरकार ने एक भी नई गौशालाा या पांजरापोल का निर्माण नहीं करवाया है। राज्य में मवेशियों के उपचार के लिए चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों के अभाव से दूध उत्पादन प्रभावित होने का भी आरोप लगाया।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोषी के मुताबिक योजना के लिए घोषित 500 करोड़ में से एक भी रुपए खर्च नहीं किया गया है। 18 जिलों के चार हजार से अधिक गांवों में लंपी वायरस के कारण दूध उत्पादन प्रभावित हुआ है। कांग्रेस के मुताबिक राज्य में 73477 मवेशियों पर औसतन एक चिकित्सक उपलब्ध है। 105749 मवेशियों पर एक निरीक्षक, 345718 पर एक ड्रेसर है। जिसके चलते पशुओं की स्थिति दयनीय है। उनके अनुसार पशु अस्पतालों में बड़ी संख्या में जगह खाली हैं। आरोप लगाया गया है कि उचित उपचार नहीं मिलने के कारण लंपी वायरस से प्रभावित जिलों में लगभग 35000 से अधिक गायों की मौत हो गई । उनके अनुसार लंपी वायरस ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।
उनके अनुसार चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों के चलते गिर सोमनाथ, पोरबंदर, डांग, नर्मदा, बोटाद, भावनगर, छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सुरेंद्रनगर जिलों में पशुओं के उपचार की उचित व्यवस्था का अभाव है। उन्होंने मांग की है कि राज्य में लंबी वायरस से पशुओं को बचाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिएं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.