11355 को 247 करोड़ का लाभ वितरित महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मनीषाबेन वकील ने शहर के सयाजीनगर गृह में शहरी क्षेत्र के 12वें गरीब कल्याण मेले में 11355 लाभार्थियों को राज्य सरकार व वडोदरा मनपा की विविध योजनाओं के तहत 247 करोड़ रुपए के लाभ वितरित किए गए। महापौर केयूर रोकडिया ने स्वागत भाषण दिया। मेले में विधायक जितेंद्र सुखडिया, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल, नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष हितेश पटणी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह आदि मौजूद थे।