एनएफएसयू का साइबर डिफेंस सेंटर अब आईएसओ-आईसी प्रमाणित, बनी देश की पहली लैब
NFSU, cyber defence center, ISO/IEC Certified Lab in India, Gandhinagar आईएसओ/आईसी 27001 प्रमाणपत्र मिला, 50 से अधिक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र संगठनों को दे रहा सेवा
अहमदाबाद
Published: January 24, 2022 09:09:57 pm
अहमदाबाद. नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का गांधीनगर परिसर स्थित साइबर डिफेंस सेंटर (सीडीसी) अब भारत की पहली आईएसओ/आईसी 27001 प्रमाणित साइबर डिफेंस प्रयोगशाला बन गया है।
वेरिटास ब्यूरो भारत के मध्य पश्चिम क्षेत्र महाप्रबंधक राम कुमार शर्मा ने एनएफएसयू के सीडीसी को यह प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होने के नाते एनएफएसयू ने साइबर हमलों की रोकथाम और उसका पता लगाने के लिए सेंटर के रूप में अनूठी पहल की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डेटा की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण और तकनीकों की आवश्यकता होती है। एनएफएसयू में अत्याधुनिक साइबर डिफेंस सेंटर न केवल साइबर सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक मंच प्रदान करेगा बल्कि साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक के विशिष्ट क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास की सुविधा भी प्रदान करेगा।
एनएफएसयू के साइबर डिफेंस सेंटर के प्रमुख प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि कुलपति डॉ. जे. एम.व्यास के मार्गदर्शन में कार्यरत इस सेंटर में साइबर सुरक्षा और साइबर सुरक्षा में छात्रों को उच्च शिक्षा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। भारत सरकार के अधिकारियों और पुलिस के साथ-साथ दुनिया के 60 से अधिक देशों के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों, उद्योग बैंकिंग, एमएनसी कर्मचारियों को भी सेंटर की ओर से प्रशिक्षित किया जा चुका है।
प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि यह साइबर डिफेंस सेंटर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला साइबर डिफेंस सेंटर बन गया है।
प्रमाणपत्र प्रदान कार्यक्रम के दौरान एनएफएसयू कुलपति डॉ. जे. एम.व्यास, सेंटर हेड नवीनकुमार चौधरी, एनएफएसयू गांधीनगर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस. ओ. जुनारे और विभिन्न स्कूलों के डीन मौजूद रहे।

एनएफएसयू का साइबर डिफेंस सेंटर अब आईएसओ-आईईसी प्रमाणित, बनी देश की पहली लैब
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
