scriptNIRF 2023: IIT Gandhinagar and GU in over all ranking | NIRF 2023: देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के इन दो संस्थानों ने बनाई जगह | Patrika News

NIRF 2023: देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के इन दो संस्थानों ने बनाई जगह

locationअहमदाबादPublished: Jun 05, 2023 10:30:14 pm

NIRF 2023: IIT Gandhinagar and GU in over all ranking -ओवर ऑल रैंकिंग में आईआईटी गांधीनगर की 13 पायदान की छलांग, जीयू 12 पायदान नीचे, प्रबंधन में आईआईएम-अहमदाबाद देश में अव्वल, लॉ में जीएनएलयू 7 वें स्थान पर, फार्मेसी में नाइपर की 13वीं रैंक,

NIRF 2023: देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के इन दो संस्थानों ने बनाई जगह
NIRF 2023: देश के टॉप 100 संस्थानों में गुजरात के इन दो संस्थानों ने बनाई जगह

Ahmedabad. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में ओवर ऑल केटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर ने 24 वां स्थान पाया है। वहीं अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) को 85 वां स्थान मिला है। वर्ष 2022 की तुलना में आईआईटी गांधीनगर ने रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाई है। पिछले वर्ष संस्थान की ओवर ऑल रैंकिंग 37 थी। वहीं जीयू की रैंकिंग 12 पायदान नीचे गिरी है। गत वर्ष जीयू की ओवर ऑल रैंकिंग 73 थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.