scriptGujarat : अमरेली जिले के 23 गांव अलर्ट | Nisarg Cyclone, Gujarat, NDRF | Patrika News

Gujarat : अमरेली जिले के 23 गांव अलर्ट

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2020 10:29:46 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

निसर्ग चक्रवात के मद्देनजर…एनडीआरएफ की टीम तैनात

Gujarat : अमरेली जिले के 23 गांव अलर्ट

Gujarat : अमरेली जिले के 23 गांव अलर्ट

राजकोट. कोरोना की महामारी के बीच गुजरात पर चक्रवात का संकट मंडरा रहा है। जिसके चलते मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। अमरेली जिले की जाफरावाद तहसील के 23 गांवों को चक्रवात ‘निसर्गÓ के चलते अलर्ट किया गया है। इसके लिए जिले में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गईं हैं।
निसर्ग चक्रवात से संभावित नुकसान को ध्यान में रखकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अमरेजी जिला कलक्टर के अनुसार राज्य के समुद्रतटीय इलाकों में चक्रवात का काफी असर हो सकता है। बुधवार को चक्रवात मुंबई और दक्षिण गुजरात के बीच समुद्र तटों से टकरा सकता है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बारिश की चेतावनी दी है। जाफरावाद के 23 गांवों को अलर्ट किया गया है। मछुआरों को समुद्र में से बुलाया जा रहा है। बंदरगाहों पर चेतावनी ***** सिग्नल दर्शाए जा रहे हैं।
संभावित खतरे को ध्यान में रखकर गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात कर दीगईं हैं। साथ ही जेसीबी और लेबर की टीम कार्यरत कर दी गई है। जाफरावाद में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफकी टीम भी पहुंच गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो