अब होंगे 33 मेडिकल कॉलेजों, सीटों की संख्या 5900 उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा समय में सरकारी, अनुदानित और निजी समेत 31 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 5700 सीटें हैं। गोधरा और पोरबंदर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 33 हो जाएंगी वहीं सीटों की संख्या 5900 हो जाएगी। दोनों मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमिशन से मंजूरी मिली है। ये कॉलेज 660 करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ होंगी। इस राशि में केन्द्र सरकार का 60 फीसदी और राज्य सरकार का 40 फीसदी हिस्सा होगा।
तीन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए भी भेजा प्रस्ताव उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजपीपला, मोरबी और नवसारी समेत तीन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए भी प्रस्ताव भेजा है, जिन्हें आगामी समय में नेशनल मेडिकल काउंसिल से मंजूरी मिलने की संभावना है। नए मेडिकल कॉलेजों में लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, हॉस्टल, ट्यूटर और पैरा मेडिकल स्टाफ की सुविधा मिलेगी। आगामी दिनों में पांच नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से गुजरात के विद्यार्थियों को चिकित्सा पढ़ाई के लिए महंगी फीस भरकर राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में घर के निकट ही चिकित्सा शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी।