अहमदाबाद

स्मार्ट सिटी तक ट्रैफिक ई-मेमो नहींÓ

राज्य सरकार का अहम निर्णय

अहमदाबादJan 12, 2018 / 10:50 pm

Pushpendra Rajput

गांधीनगर. अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, गांधीनगर, मोरबी और भावनगर जैसे शहरों में जब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं होगा तब तक ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए दिए जाने वाले ई-मेमो से मुक्ति रहेगी। गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके चलते जनता को राहत मिलेगी।
जाड़ेजा ने कहा कि महानगरों का विकास करने के लिए राज्य सरकार ने सी.एस.आई.टी.एम.एस. स्मार्ट सिटी और निजी जनभागीदारी से सीसीटीवी प्रोजेक्ट लागू किए हैं। मौजूदा स्थिति देखी जाए तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अगले चार माह में पूर्ण हो सकते हैं। राज्य सरकार इन महानगरों एवं शहरों में सर्वेलंस, स्वच्छता और ट्रैफिक नियमन तीव्र बनाने हेतु अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि जनता को न सिर्फ सुविधा मिले बल्कि सुरक्षा बढ़े। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघ्न करने वालों को ऑटोमैटिक या मैन्युअल ई-चलन जनरेट कर उनके घर ई-मेमो भेजा जाता है, लेकिन कई तकनीकी खामियों के चलते कई ऐसे किस्से भी सामने आए हैं जिसमें वाहन चालकों को गलत ई-मेमो भेजे गए। ये शिकायतें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को मिलने के बाद राज्य सरकार यह अहम निर्णय लिया है।
होली पर चलेगी हजरत निजामुद्दीन-पुणे विशेष ट्रेन
वडोदरा. होली के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से हजरत निजामुद्दीन एवं पुणे वाया वसई रोड के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।
ट्रेन संख्या 04418/04417 हजरत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी वातानुकूलित विशेष ट्रेन वाया वसई रोड 12 फेरे लगाएगी। ट्रेन 04418 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड) हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार रात 9.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन बुधवार शाम 5.15 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा बुधवार को ही रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 04417 पुणे-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड) पुणे से प्रत्येक गुरुवार सुबह 5.15 बजे रवाना होगी, जो उसी दिन सुबह 9 बजे वसई रोड पहुंचेगी और अगले दिन सुह 5.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी कोच एवं पेन्ट्री कार कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा , रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोना वाला स्टेशनों पर ठहरेगी।
 

Home / Ahmedabad / स्मार्ट सिटी तक ट्रैफिक ई-मेमो नहींÓ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.