scriptAhmedabad: एसवीपी अस्पताल में नॉन कोविड उपचार भी शुरू | Non-covid treatment also started in SVP hospital in Ahmedabad | Patrika News

Ahmedabad: एसवीपी अस्पताल में नॉन कोविड उपचार भी शुरू

locationअहमदाबादPublished: Dec 22, 2020 11:30:52 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

पहले दिन 104 लोग पहुचे उपचार के लिए

Ahmedabad: एसवीपी अस्पताल में नॉन कोविड उपचार भी शुरू

Ahmedabad: एसवीपी अस्पताल में नॉन कोविड उपचार भी शुरू

अमहदाबाद. कोविड उपचार के लिए समर्पित (डेडिकेटेड) मनपा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में मंगलवार से नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी व आईपीडी शुरू की गई। इस दौरान 104 लोगों को उपचार का लाभ मिला। कोरोना काल में यह पहली बार है जब इस अस्पताल में कोरोना के अलावा भी अन्य मरीजों का उपचार किया जाने लगा है।
अस्पताल में कोरोना का संक्रमण न लगे इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मनपा प्रशासन के अनुसार अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की थर्मल गन से जांच की जा रही है। शंकास्पद मरीज की कोरोना की जांच करने का भी प्रबंध किया गया है। कोविड काल में पहली बार नॉन कोविड मरीजों के लिए शुरू किए गए अस्पताल में न्यूरो मेडिसिन, कार्डियोलोजी, न्यूरो सर्जरी, गाइनेक आदि के विविध विभाग शामिल हैं। गौरतलब है कि इस अस्पताल में 12000 से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा चुका है। अब कोरोना का जोर कम होने के कारण यहां अन्य सेवाएं भी शुरू की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो