राजकोट का आजी-2 डेम अभी भी हाईअलर्ट राज्य के प्रमुख बांधों में से राजकोट के आजी-2 बांध में क्षमता का 97.19 फीसदी जल संग्रह अभी मौजूद है। यह बांध फिलहाल हाईअलर्ट स्थिति में है। इसके अलावा अन्य आठ बांध ऐसे भी हैं जिनमें 70 फीसदी से अधिक जल संग्रह होने के चलते वार्निंग मोड पर हैं। इन बांधों में कच्छ का कालाघोघा बांध में 76.64 फीसदी, गिरसोमनाथ के रावल बांध में 73.55, जूनागढ़ जिले के हसानापुर बांध में 72.99, सुरेन्द्रनगर जिले के धोलीधजा बांध में 72.98, महिसागर के वाणकबोरी बांध में 72.9, भरुच जिले के धोली बांध में 71.56, राजकोट के आजी-1 में 71.32 तथा राजकोट के ही लालपरी बांध में 71.22 फीसदी जल संग्रह उपलब्ध है। अन्य नौ बांंध ऐसे भी हैं जिनमें बिल्कुल पानी नहीं है।