scriptअहमदाबाद के निजी अस्पतालों में अब 97 फीसदी बेड खाली | Now 97 percent beds are vacant in private hospitals of Ahmedabad | Patrika News

अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में अब 97 फीसदी बेड खाली

locationअहमदाबादPublished: Jun 13, 2021 11:35:53 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

114 अस्पतालों में 4290 बेड, 113 मरीज ही हैं भर्ती

अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में अब 97 फीसदी बेड खाली

अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में अब 97 फीसदी बेड खाली

अहमदाबाद. कोरोना की स्थिति में सुधार के चलते अब अस्पतालों 97 फीसदी से अधिक बेड खाली हो गए हैं। शहर के 114 अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए उपलब्ध 4290 बेड में से 113 बेड पर मरीज हैं जबकि अन्य खाली हैं।
अहमदाबाद हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन (एएचएनए) के अनुसार शहर में फिलहाल 114 निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार की व्यवस्था है। इनमें उपलब्ध 4290 अस्पतालों में से आईसोलेशन बेड पर नौ ही मरीज उपचार ले रहे हैं। 1416 बेड खाली हैं। इसी तरह से एचडीयू श्रेणी के बेड पर 25 मरीज उपचार ले रहे हैं और अन्य 1823 खाली हैं। आईसीयू बिना वेंटिलेटर वाले 40 बेड पर ही मरीज हैं जबकि शेष 654 खाली हैं। इसके अलावा आईसीयू वेंटिलेटर के साथ वाले 39 बेड पर मरीज उपचाराधीन हैं और 284 खाली हैं। इस तरह से 4290 बेड में से 113 पर मरीज हैं और 4177 बेड खाली हैं। अप्रेल में शहर के 175 से अधिक निजी अस्पतालों में भी एक बेड के लिए मशक्कत हो रही थी। अब इन अस्पतालों में 2.64 फीसदी ही बेड भरे हैं जबकि 97.36 फीसदी बेड खाली हैं।
सरकारी-मनपा अस्पतालों में भी कम हुए कोरोना मरीज
यही हालत अब सरकारी और मनपा संचालित अस्पतालों में है। शारदाबेन और वीएस अस्पताल में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है। जिससे अब इन दोनों अस्पतालों में कोरोना का उपचार बंद कर दिया है। एसवीपी और एल.जी अस्पताल में नॉन कोविड मरीजों का भी उपचार शुरू कर दिया गया है। इन दोनों अस्पतालों में कोरोना के उपचार वाले बेड की संख्या कम कर दी गई है। उधर सिविल मेडिसिटी संचालित कोविड हॉस्पिटल्स में भी मरीजों की संख्या बहुत कम रह गई है। सिविल अस्पताल के 1200 बेड अस्पताल में 140 के आसपास कोरोना के मरीज रह गए हैं। मंजूश्री मिल परिसर स्थित नवनिर्मित किडनी अस्पताल को भी कोरोना मरीजों से मुक्त कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो