scriptई-बुकिंग से टिकट बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट | Now, Discount on ticket booking by E-booking | Patrika News

ई-बुकिंग से टिकट बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट

locationअहमदाबादPublished: Jan 23, 2019 11:46:07 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-1954 कंडक्टर युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र

ST, discount, Gujarat

ई-बुकिंग से टिकट बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को गुजरात राज्य परिवहन निगम ( एस. टी.) में नए शामिल होने वाले 1954 कंडक्टर युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया।

एस टी निगम की आधिकारिक ई-बुकिंग साइट के साथ मोबाइल बुकिंग एप्लिकेशन से टिकट बुकिंग पर 4 से 6 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रीमियम बस, ए.सी तथा वोल्वो बस के बुकिंग में छह फीसदी सहित नॉन-प्रीमियम बस गुर्जर नगरी एक्सप्रेस, स्लीपर बस के भाड़े में 4 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि कंडक्टर की भर्ती के लिए भी डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन आए और इनमें से उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस भर्ती के कारण अब राज्य एसटी निगम के चालक, कंडक्टर के सेटअप में सभी पद भर जाने से अब कोई कमी नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने बस चालकों को सारथी और कंडक्टरों को मार्गदर्शक कृष्ण की उपमा देते हुए कहा कि उनकी सेवाओं से राज्य और राज्य से बाहर सभी के मन में गुजरात की प्रतिभा बरकरार रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री आर. सी. फळदू ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात एसटी निगम की ओर से उत्तम बस सेवा दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो