scriptअब 18 शहरों में ही रात्रि कर्फ्यू, 9 की जगह 10 बजे से होगा प्रभावी | Now night curfew in 18 cities will be effective from 10 am instead of | Patrika News

अब 18 शहरों में ही रात्रि कर्फ्यू, 9 की जगह 10 बजे से होगा प्रभावी

locationअहमदाबादPublished: Jun 25, 2021 12:25:07 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

गुजरात: पार्क-गार्डन, रेस्टोरेन्ट-होटल रात 9 बजे तक खुले रहेंगे
 
 

अब 18 शहरों में ही रात्रि कफ्र्यू, 9 की जगह 10 बजे से होगा प्रभावी

अब 18 शहरों में ही रात्रि कफ्र्यू, 9 की जगह 10 बजे से होगा प्रभावी

गांधीनगर. गुजरात में कोरोना संक्रमण के काबू में आने पर राज्य सरकार ने राहत देनी शुरू कर दी है। अब तक 36 शहरों में रात्रि कफ्र्यू लागू था लेकिन अब से 18 शहरों में ही रात्रि कफ्र्यू रहेगा। 18 शहरों को छूट दी है। रात्रि कफ्र्यू का समय भी एक घंटे कम कर दिया है। अब रात नौ की जगह 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कफ्र्यू लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया। जिसके तहत राज्य की आठ महानगरपालिका और वापी, अंकलेश्वर, वलसाड, नवसारी, मेहसाणा, भरूच, पाटण, मोरबी, भुज और गांधीधाम समेत 18 शहरों में रात्रि कफ्र्यू के साथ अन्य बंदिशें भी रहेंगी।
इन 18 शहरों में व्यवसायिक गतिविधि करने वाले संचालक, मालिक और कर्मचारियों को 30 जून तक वैक्सीन लेनी अनिवार्य है। वहीं इन शहरों में रेस्टोरन्ट व होटल रात्रि 9 तक साठ फीसदी की क्षमता के साथ खुले रह सकेंगे। होम डिलीवरी 12 बजे तक हो सकेगी। विवाह समारोहों में 100 व्यक्ति तक उपस्थित रह सकेंगे। अंत्येष्टि और दफन विधि में 40 लोग मौजूद रह सकेंगे। सामाजिक- राजनीतिक समारोह और धार्मिक स्थलों पर हॉल की क्षमता के पचास फीसदी तथा अधिकतम 200 व्यक्तियों की मौजूदगी हो सकेगी। पुस्तकालयों की क्षमता साठ फीसदी के साथ मंजूरी दी गई है।
गुजरात राज्य सडक़ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की बसों में 75 फीसदी की क्षमता के साथ छूट दी गई है। पार्क-गार्डन रात्रि 9 बजे तक खुले रह सकेंगे। राज्य के सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम पचास फीसदी की क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
कोर कमेटी की बैठक में शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुड़ास्मा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलासनाथन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल, स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो