scriptअब स्टेशनों पर सिर्फ रेलनीर ब्रांड का पानी | Now railneer brand to sell at railway station | Patrika News

अब स्टेशनों पर सिर्फ रेलनीर ब्रांड का पानी

locationअहमदाबादPublished: May 14, 2019 09:42:06 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

रेलनीर का साणंद में लगा प्लांट

Railway station

अब स्टेशनों पर सिर्फ रेलनीर ब्रांड का पानी

अहमदाबाद. रेलवे स्टेशनों पर अब दूसरे ब्रांड का पानी बेचने वालों की खैर नहीं होगी। अब सिर्फ रेलनीर ब्रांड का ही पानी मिलेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने साणंद में रेलनीर का प्लांट लगाया है, जहां हर रोज करीब 80 हजार पानी बोतल तैयार की जाती हैं। सोमवार से रेलनीर की बोतलें अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिकने लगी हैं। इसके अलावा राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका और ओखा स्टेशनों पर भी कैटरिंग स्टॉल पर रेलनीर पानी ही मिलेगा। इसके लिए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी थी। अब तक रेलवे स्टेशनों पर अन्य ब्रांड का बोतल बंद पानी मिलता था।
आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर अनिल गोयल ने बताया कि अब रेलवे स्टेशनों के कैटरिंग स्टॉलों पर सिर्फ रेलनीर का ही पानी मिलेगा। दूसरा कोई भी ब्रांड नहीं बेचा जा सकेगा। रेलवे स्टेशनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस, कर्णावती एक्सप्रेस, डबल डेकर ट्रेन समेत ट्रेनों में भी रेलनीर ही बेचा जा रहा है। आगामी समय में और भी ट्रेनों में रेलनीर पानी की बिकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो