scriptएनएसयूआई के हंगामा करने पर आरटीई के तहत दिए प्रवेश | NSUI protest at two school of Ahmedabad | Patrika News

एनएसयूआई के हंगामा करने पर आरटीई के तहत दिए प्रवेश

locationअहमदाबादPublished: May 10, 2019 09:52:06 pm

आईटी रिटर्न, बैंक की डिटेल मांग रहे थे निजी स्कूल
 

RTE

एनएसयूआई के हंगामा करने पर आरटीई के तहत दिए प्रवेश

अहमदाबाद. शिक्षा के मौलिक अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट-२००९) के तहत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निजी स्कूलों में आवंटित गरीब वर्ग के बच्चों को प्रवेश देने में आनाकानी करने वाले स्कूलों पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने हंगामा किया।
हंगामा करने और विरोध जताने पर शहर के नारणपुरा व सीटीएम के स्कूलों ने छात्रों को प्रवेश देने की बात मानी।
एनएसयूआई के जीयू परिसर अध्यक्ष नारण भरवाड़ का आरोप था कि आरटीई के तहत आवंटित प्रवेश वाले बच्चे को उसके दस्तावेज जांचने के बाद स्कूल को प्रवेश देना होता है, लेकिन निजी स्कूलों की ओर से प्रवेश देने से पहले बच्चे के अभिभावकों से उनका आईटी रिटर्न और कई तो बैंक की डिटेल भी मांग रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ हैं। इसके अलावा कंप्यूटर की फीस भी मांगी जा रही है। नियमानुसार आरटीई के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चे को कोई फीस नहीं देनी होती है। इस बात का पता चलने पर दोनों स्कूलों में जाकर बात की गई, हालांकि नहीं मानने पर शहर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) आर.सी.पटेल से बात करवाई, तब जाकर दोनों ही ने बच्चों को प्रवेश देने की तैयारी दर्शाई। डीईओ ने साफ कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों से कोई फीस नहीं लेगा। ना ही फिलहाल वह अभिभावकों के पेरेन्ट्स से उनकी बैंक की डिटेल और आईटी रिटर्न मांगे। जिन 40 फीसदी बच्चों की जांच करनी है उसका निर्देश डीईओ की ओर से जारी दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो