scriptपहली से पांचवीं तक भी शुरू हुई ऑफलाइन पढ़ाई | Offline studies started from 1st to 5th in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

पहली से पांचवीं तक भी शुरू हुई ऑफलाइन पढ़ाई

 
कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी
शिक्षा मंत्री जीतू वघानी एवं मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला गांधीनगर जिले के स्कूल का किया दौरा

अहमदाबादNov 22, 2021 / 10:52 pm

Omprakash Sharma

पहली से पांचवीं तक भी शुरू हुई ऑफलाइन पढ़ाई

पहली से पांचवीं तक भी शुरू हुई ऑफलाइन पढ़ाई

अहमदाबाद. प्रदेश भर में सोमवार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ पहली से पांचवीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई। शिक्षा मत्री जीतू वाघाणी एवं प्राथमिक-माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला ने गांधीनगर जिले के बोरिज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। जहां पांचवीं तक की प्रत्येक कक्षाओं में जाकर दोनों मंत्रियों ने बच्चों को कंकू से तिलक किया और उन्हें ऑफलाइन शिक्षा के लिए बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कोविड गाइडलाइन के नियमों का भी निरीक्षण किया और कहा कि सभी विद्यार्थी सख्ती से पालन कर रहे हैं।
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने पहली से पांचवीं तक की शालाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्णय किया है। बच्चों की पढ़ाई की इस पहल में शिक्षा विभाग की सीधी नजर रहेगी। हालांकि बच्चों की उपस्थिति ऐच्छिक होगी। मंत्री वाघाणी के अनुसार अभिभावकों की स्वीकृति पर ही बच्चों को स्कूल भेजा जा सकेगा। उनके अनुसार राज्य की सभी प्राथमिक स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके लिए संबंधित शालाओं के संचालक बच्चों के लिए सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। गौरतलब है छह से ऊपरी कक्षाओं की पढ़ाई पहले से ही शुरू हो गई थी। अब लगभग दो वर्ष (21 माह बाद) प्राथमिक शालाओं में पढऩे वाले नन्हें बच्चों की भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है।

Home / Ahmedabad / पहली से पांचवीं तक भी शुरू हुई ऑफलाइन पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो