scriptकुंभ मेले के लिए ओखा – इलाहाबाद विशेष ट्रेन 10 फरवरी से | Okha-allahabad special tran from 10 feb for kumbh mela | Patrika News

कुंभ मेले के लिए ओखा – इलाहाबाद विशेष ट्रेन 10 फरवरी से

locationअहमदाबादPublished: Jan 10, 2019 10:39:06 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

टिकट बुकिंग 13 जनवरी से प्रारंभ होगा

train

कुंभ मेले के लिए ओखा – इलाहाबाद विशेष ट्रेन 10 फरवरी से

राजकोट. पश्चिम रेलवे ने प्रयागराज (इलाहाबाद) में होने वाले कुम्भ मेला के दौरान 10 फरवरी तथा 03 मार्च को ओखा से इलाहाबाद के लिए ट्रेन चलाएगा
राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनाबे के अनुसार ट्रेन सं. 09571 ओखा-इलाहाबाद विशेष ट्रेन 10 फरवरी तथा 3 मार्च, रविवार सुबह 07.30 बजे ओखा से रवाना होगी, जो सुबह 09.55 बजे जामनगर पहुंचेगी। राजकोट रविवार दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी , सुरेन्द्रनगर दोपहर 1.58 बजे, अहमदाबाद शाम 4.45 बजे पहुंचेगी और मंगलवार सुबह 04.50 बजे इलाहबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09572 इलाहाबाद-ओखा विशेष ट्रेन 12 फरवरी तथा 5 मार्च, मंगलवार को शाम ४ बजे इलाहाबाद से प्रस्थान करेगी, अहमदाबाद बुधवार रात 8.45 बजे, सुरेन्द्रनगर रात 11.05 बजे, राजकोट मध्यरात्रि 1.10 बजे, जामनगर मध्यरात्रि 2.28 बजे तथा गुरुवार सुबह ०६.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, भाटिया, खंभालिया, कानालूस, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, विक्रमगढ़ भवानी मंडी, कोटा, लखेरी, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में 18 डिब्बे होंगे जिसमें एक 2एसी, पांच 3 एसी, आठ सेकंड स्लीपर, दो जनरल कोच तथा दो लगेज वान रहेंगे। इस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन सं. 09571 ओखा-इलाहाबाद का बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 जनवरी को प्रारम्भ होगा।
अहमदाबाद से इलाहाबाद को सीधी उड़ान, 13 से होगी शुरू
अहमदाबाद. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं में खासा आकर्षण है। अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 13 से 30 मार्च तक एयर इंडिया की उड़ान शुरू की जाएगी। बुधवार व शनिवार को फ्लाइट एआई 698 इलाहाबाद से सुबह 11.45 बजे उड़ान भरेगी, जो दोपहर 1.50 अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट नंबर एआई 697 अहमदाबाद से दोपहर 2.40 बजे उड़ान भरेगी, जो इलाहाबाद पहुंंचेगी।
ठिठुरन भरी रात में डीआरएम ने की पेट्रोलिंग
वडोदरा. वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने पेट्रोलमेन खेमचंद भाभोर अगुवाई में मंडल इंजीनियर (उत्तर), सहायक सुरक्षा कमिश्नर व स्टाफ के साथ सुबह तीन बजे नए साल का आगाज वडोदरा व गेरतपुर सेक्शन में ठिठुरनभरी रात में पैदल पेट्रोलिंग कर किया। पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलमेन ने हल्के वजन वाले पाने से बोल्ट कसने व फिटिंग की जांच की गई। पेट्रोलमेन ने सेक्शन से गुजरती ट्रेनों को सिटी बजाकर सिग्नल भी दिया एवं फोकस वाली लाइट से अपनी नम्बर प्लेट भी दिखाई। पेट्रोलिंग के दौरान समपार फाटक 244 पर गेटकीपर बाबूराव अलर्ट पाया गया। वहीं विपरीत दिशा में दूसरे पेट्रोलमेन अजीत मीना से भी मंडल रेल प्रबंधक मिले जो कि यूनिफार्म व रिफ्लेक्टिव जैकेट पहने ड्यूटी पर तैनात था। पेट्रोलिंग के अंत में समपार फाटक 241 पर गेटमेन नरेश पंडित भी अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत पाए गए। सेफ्टी नियमों के तहत गेटमेन ने पेट्रोलमेन की बुक पर हस्ताक्षर भी किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो