scriptAhmedabad News : पुराना पेड़ गिरने पर वृद्ध की मौत | Old man died after falling an old tree | Patrika News

Ahmedabad News : पुराना पेड़ गिरने पर वृद्ध की मौत

locationअहमदाबादPublished: Sep 23, 2020 12:51:59 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

राशन लेने गया था

Ahmedabad News : पुराना पेड़ गिरने पर वृद्ध की मौत

Ahmedabad News : पुराना पेड़ गिरने पर वृद्ध की मौत

पाटण. जिले के सिद्धपुर में सस्ते अनाज की दुकान पर राशन लेने गए वृद्ध पर पुराना पेड़ गिरने के कारण वृद्ध की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार सिद्धपुर में नदी रोड पर गंगावाडी में पंकजभाई विनुभाई मकवाणा की मॉर्डन दीनदयाल ग्राहक भंडार नामक सस्ते अनाज की दुकान पर नवावास निवासी वृद्ध अपने परिवार के राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन लेने पहुंचा।
वह दुकान के बाहर कतार में खड़ा था, तभी नीम का पुराना पेड़ अचानक टूटकर वृद्ध पर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध के अलावा दो-तीन जने भी पेड़ के नीचे दब गए। उन्हें सिद्धपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पाटण शहर व जिले में तेज हवा के साथ बारिश से बिजली के 13 खंभे धराशायी

पाटण. शहर व जिले में सोमवार देर शाम को तेज हवा के साथ बारिश के कारण बिजली के 13 खंभे धराशायी हो गए।
सूत्रों के अनुसार पाटण शहर व जिले में सोमवार देर शाम को अचानक मौसम पलटने के साथ ही तेज हवा चलने लगी, मेघ गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश होने से मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई।
इस दौरान तेज हवा के कारण पाटण राजमार्ग पर अनेक पेड़ धराशायी हो गए। इनके साथ ही मुजपुर फीडर के 66 किलो वॉट सब स्टेशन के अधीन बिजली के 13 खंभे धराशायी हो गए। इस कारण विद्युत आपूर्ति रोकनी पड़ी। इन खंभों को पुन: खड़े करने के लिए विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों की टीम ने मंगलवार सवेरे से कार्रवाई शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो