scriptगुजरात में रोजाना औसतन 18 से ज्यादा लोगों की सडक़ हादसों में मौत! | On an average, more than 18 people die in road accidents every day | Patrika News

गुजरात में रोजाना औसतन 18 से ज्यादा लोगों की सडक़ हादसों में मौत!

locationअहमदाबादPublished: Mar 26, 2021 11:39:04 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

कांग्रेस विधायकों के सवाल पर जवाब में सामने आए तथ्य, सबसे कम सडक़ हादसे डांग में, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा हादसे

राज्य में रोजाना औसतन 18 से ज्यादा लोगों की सडक़ हादसों में मौत!

राज्य में रोजाना औसतन 18 से ज्यादा लोगों की सडक़ हादसों में मौत!

गांधीनगर. राज्य में पिछले दो वर्षों में 30,337 सडक़ हादसे हुए, जिसमें 13,456 लोगों की मौत हो गई। मतलब कि हररोज औसतन 18 से ज्यादा लोगों की सडक़ हादसों में मौत हो गई। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के सवालों पर राज्य सरकार की ओर से दिए जवाब में यह तथ्य सामने आए हैं।
राज्य में बीते दो सालों में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 3569 सडक़ हादसे हुए, जिसमें 1351 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूरत में 2698 सडक़ हादसों हुए, जिसमें 1237 लोगों की मौत हो गई। वडोदरा में 2161 सडक़ हादसे हुए, जिसमें 908 लोगों की मौत हो गई। राजकोट में 1612 सडक़ हादसों में 655 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि राज्य में सबसे कम 95 सडक़ हादसे डांग में हुए, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य की राजधानी गांधीनगर में 1165 सडक़ हादसे हुए, जिनमें 392 लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा भावनगर में 875 सडक़ हादसों में 310, बोटाद में 180 सडक़ हादसों में 105, महीसागर में 332 सडक़ हादसों में 191, तापी में 386 सडक़ हादसों में 257, जामनगर में 544 सडक़ हादसों में 221, देवभूमि द्वारका में 231 सडक़ हादसों में 114, जूनागढ़ में 753 सडक़ हादसों में 229, मोरबी में 626 सडक़ हादसों में 383, अरवल्ली में 477 सडक हादसों में 276, साबरकांठा में 603 सडक़ हादसों में 341, बनासकाठा में 1154 सडक़ हासों में 631, कच्छ में 1433 सडक़ हादसों में 578, नवसारी में 592 सडक़ हादसों में 335, वलसाड में 1056 सडक़ हादसों में 643, गीर-सोमनाथ में 365 सडक़ हादसों में 152, अमरेली में 436 सडक़ हादसों में 246, खेड़ा में 1344 सडक़ हादसों में 461, आणंद में 997 सडक़ हादसों में 389,सुरेन्द्रनगर में 738 सडक़ हादसों में 389, दाहोद में 854 सडक़ हादसों में 438, पंचमहाल में 1135 सडक़ हादसों में 448, छोटा उदेपुर में 396 सडक़ हादसों में 238, पाटण में 571 सडक़ हादसों में 274, मेहसाणा में 1039 सडक़ हादसों में 393, पोरबंदर में 207 सडक़ हादसों में 78, नर्मदा में 470 सडक़ हादसों में 193, भरूच में 1287 सडक़ हादसों में 550 लोगों की मृत्यु हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो