
बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
गांधीधाम. कच्छ जिले में खारोई-मनफरा मार्ग पर दो बाइकों की भिड़़ंत में एक जने की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार खारोई-मनफरा मार्ग पर एक नहर के समीप बाइक चालक मोहन कोली ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी इस कारण दूसरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त बाइक पर सवार चोबारी निवासी रामजी वेलाजी ढीला की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर थाने के उप निरीक्षक के.आर. पटिया ने जांच शुरू की है।
बाइक की टक्कर से वृद्ध राहगीर की मौत
गांधीधाम. कच्छ जिले की नखत्राणा तहसील में बाइक की टक्कर से एक वृद्ध राहगीर की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार नखत्राणा तहसील में अंगिया टोल नाके के आगे विथोण फाटक के समीप राजमार्ग पर एक बाइक चालक ने नखत्राणा निवासी राहगीर सुलेमान ममु चौहाण (60) को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध सुलेमान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नखत्राणा थाने के पिंकराजसिंह जाड़ेजा टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू की है।
Published on:
13 Dec 2020 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
