जानकारी के अनुसार संतरामपुर पुलिस वांझिया खूट चौराहे के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पीकअप वाहन आने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर पुलिस ने उसका पीछाकर वाहन को घेर लिया।

आरोपी से पूछताछ कर इसे भेजने वाले और अफीम मंगवाने वाले दोनों की जानकारी जुटाई जा रही है। भावनगर के मकान में 7.50 लाख की चोरी
राजकोट ञ्च पत्रिका. भावनगर जिला मुख्यालय पर सुभाषनगर क्षेत्र स्थित लक्ष्मी सोसायटी के आवासीय मकान से अज्ञात व्यक्तियों ने नकदी समेत गहने मिलाकर कुल 7.50 लाख की चोरी की।
भावनगर के निवासी व अलंग में कबाड़ के व्यवसाय से जुड़े पारस मेरतला अपनी पुत्री हिमानी को छोडऩे मुंबई गए थे। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। मौका पाकर अज्ञात व्यक्तियों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी अलमारी से नकदी और सोने-चांदी के गहने मिलाकर कुल 7.5 लाख रुपए सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। घोघा रोड थाने में पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।