युवाओं को मिले अवसर, नहीं चलेगी जातिवाद की राजनीति : वाला
अहमदाबादPublished: Jan 10, 2022 11:32:36 pm
गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव से पहले बोले भाजपा के वरिष्ठ नेता वजूभाई
पद का महत्व नहीं, पार्टी का कार्यकर्ता ही महत्वपूर्ण


राजकोट में एक स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाते भाजपा के वरिष्ठ नेता व कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजू वाला।
राजकोट. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजू वाला ने कहा कि विधानसभा के आगामी चुनावों में युवाओं को अवसर देना चाहिए। भाजपा का कार्यकर्ता किसी भी पद पर रहा हो लेकिन वह भाजपा का ही कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में जातिवाद की राजनीति कभी नहीं चली और विधानसभा के आगामी चुनावों में भी जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी।
वाला ने यहां सोमवार को कहा कि गुजरात में लंबे समय तक शासन करने वाली भाजपा ने लोगों की सेवा की है, लोगों से किए गए वादों का संपूर्णतया पालन किया गया है इस कारण अब भी भाजपा के प्रति लोगों को विश्वास दिखाई दे रहा है और उनका मानना है कि भविष्य में भी भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बना रहेगा। उन्होंने दावा किया की इसी कारण विधानसभा के आगामी चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व बहुमत से जीत हासिल होगी।
गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनने के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है, उनका मानना है कि देश में युवाओं और नई पीढ़ी के कार्यरत कार्यकर्ताओं को अवसर देना चाहिए। स्वयं को एक कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मेंं जब भी महापौर, नागरिक बैंक के चेयरमैन, विधायक, मंत्री या राज्यपाल का उन्हें पद और जिम्मेदारी सौंपी गई थी और इन सभी पर उन्होंने पार्टी के आदेश के अनुरूप कार्य किया है।