अहमदाबाद

केेमिकल वेस्ट नष्ट करने को स्थापित हो रही कंपनी का विरोध

पाटण जिले में चाणस्मा के समीप स्थापना, 25 गांवों के किसान एकत्रित, अपील पर व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

अहमदाबादApr 16, 2019 / 12:32 am

Rajesh Bhatnagar

केेमिकल वेस्ट नष्ट करने को स्थापित हो रही कंपनी का विरोध

हिम्मतनगर. पाटण जिले में चाणस्मा के समीप गीत झिलिया वासणा के निकट केमिकल वेस्ट का नाश करने वाली कंपनी की स्थापना का विरोध कर रहे नागरिकों व 25 गांवों के किसानों की अपील पर चाणस्मा के व्यापारियों ने सोमवार को दुकानें बंद रखी।
खेडूत लड़त समिति की ओर से चाणस्मा बंद की घोषणा कर कंपनी का विरोध करने के चलते सोमवार सवेरे से चाणस्मा के बाजार बंद रहे। कंपनी की स्थापना के कारण 25 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित गांवों में होने वाले असर के चलते पिछले एक महीने से विरोध किया जा रहा है।
समिति की घोषणा के अनुरूप 25 गांवों के किसान सोमवार सवेरे चाणस्मा में एकत्रित हुए। घूमकर व्यापारियों से अपील करने पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। किसानों ने 25 गांवों में मानवों, पर्यावरण, पशु-पक्षियों पर कंपनी के कारण होने वाले असर के बारेे में व्यापारियों को जानकारी देते हुए साथ मिलकर बंद में शामिल होने की अपील की। सरकारी कार्यालयों, शाला-कॉलेजों, अस्पताल व मेडिकल स्टोर इस दौरान खुले रहे और एसटी बसें भी संचालित हुईं। अवांछनीय घटना की संभावना के चलते पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया।

Home / Ahmedabad / केेमिकल वेस्ट नष्ट करने को स्थापित हो रही कंपनी का विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.