अहमदाबाद

रेलवे स्टेशन में भटकने वाले बच्चों को मिलेगा आसरा

रेलवे कॉलोनी में खुला “बाल आश्रय”

अहमदाबादJan 24, 2019 / 10:23 pm

Pushpendra Rajput

रेलवे स्टेशन में भटकने वाले बच्चों को मिलेगा आसरा

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन या परिसर में भटकते बच्चों को आसरा मिलेगा। न सिर्फ आवास बल्कि उनके भोजन और पढ़ाई का जिम्मा रेलवे संभालेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे और ‘प्रयासÓ जेएसी सोसायटी ने अहमदाबाद स्थित सरसपुर रेलवे कॉलोनी में रेलवे प्रयास शार्ट शेल्टर होम “बाल आश्रय” प्रारंभ किया है। उधर, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे स्टेशन, ट्रेन और परिसर में लावारिस हालत और भटकने वाले जनवरी – 2017 से जनवरी-2019 तक 73 का रेस्क्यू किया।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने फीता काट कर गुरुवार इस बाल आश्रय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन-अहमदाबाद की अध्यक्ष ममताकुमार व उनकी कार्यकारिणी सदस्य, मंडल रेल प्रबंधक दिनेशकुमार तथा नीति आयोग की स्टेण्डिंग कमेटी के सदस्य संयोजक तथा प्रयास जेएसी सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आमोद कंठ व उनकी टीम मौजूद थी।
इस मौके पर महिला कल्याण संगठन तथा प्रयास जेएसी सोसायटी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। वर्ष 2018 में प्रयास एवं भारतीय रेलवे के सहयोग से दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, दानापुर व समस्तीपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ओपन शेल्टर तथा चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क प्रारंभ किए गए थे । इसके चलते ही रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार यह शोर्ट शेल्टर होम प्रारंभ किया गया है जहां रेलवे स्टेशनों व प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले बच्चों को चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन-1098 की मदद से यहां लाया जाएगा, जहां उन्हें सुरक्षा मिलेगी। इस शेल्टर की क्षमता 25 बच्चों की है, जहां उनके खानपान, रहन सहन, सामाजिक तथा मेडिकल सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा । शार्ट स्टे शेल्टर व चाइल्ड हेल्प डेस्क को चलाने का खर्चा प्रयास जेएसी सोसायटी द्वारा किया जाएगा। प्रयास जेएसी सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आमोद कण्ठ ने बताया कि रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में लावारिस बच्चे मिलते है उन्हें इस शार्ट शेल्टर से उनके सामाजिक हितों की पूरी सुरक्षा दी जाएगी तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने में महत्व भूमिका अदा की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / रेलवे स्टेशन में भटकने वाले बच्चों को मिलेगा आसरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.