scriptगांधी मूल्यों के मार्ग पर पदयात्रा 16 से | Padyatra on the path of Gandhi values from 16 | Patrika News

गांधी मूल्यों के मार्ग पर पदयात्रा 16 से

locationअहमदाबादPublished: Jan 06, 2019 11:16:02 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

11 गांवों में 11 महाव्रत के मूल्यों पर आधारित सभा होगी

Padyatra

गांधी मूल्यों के मार्ग पर पदयात्रा 16 से

अहमदाबाद. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ‘बापू’ के 150वें जयंती वर्ष के आयोजनों के तहत गांधी मूल्यों के मार्ग पर पदयात्रा का आयोजन भावनगर जिले में आगामी 16 से 22 जनवरी तक किया जाएगा।
पदयात्रा समिति के संयोजक व केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग, जहाजरानी, रसायन व फर्टीलाइजर राज्यमंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार गांधीविचारधारा से युवा पीढ़ी को जोडऩे व बापू की कल्पना के अनुरूप शोषणविहीन, अहिंसक, न्यायी, समानता व बंधुता के साथ करूणापूर्ण व प्रकृतिप्रेमी समाज के निर्माण के उद्देश्य से बापू की ओर से दिए गए 11 महाव्रत के मूल्यों पर आधारित सभा 11 गांवों में होगी।
बापू की स्मृति को चिरकाल बनाने के लिए उनकी ओर से बुनियादी शालाओं व स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से 35 गांवों से गुजरने वाली यह पदयात्रा 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। भावनगर जिले की तलाजा तहसील के मणार गांव स्थित ग्राम दक्षिणामूर्ति संस्था से 16 जनवरी सवेरे 9 बजे पदयात्रा रवाना होगी। इस मौके पर वहां प्रस्थान सभा आयोजित की जाएगी। त्रापज गांव में पहली महाव्रतसभा ‘सत्य’ दोपहर 2 बजे, बेला गांव में दूसरी महाव्रतसभा ‘स्वयं मेहनत’ होगी।
बेला गांव से 17 जनवरी सवेरे 8.30 बजे पदयात्रा रवाना होगी। दिहोर गांव में तीसरी महाव्रतसभा ‘सर्वधर्म समभाव’ सवेरे 1०.30 बजे , मायधार गांव में चौथी महाव्रतसभा ‘स्वदेशी’ शाम 4.30 बजे होगी। बेला गांव से आगामी 18 जनवरी सवेरे 8 बजे पदयात्रा रवाना होगी। अनिडा गांव में पांचवीं महाव्रतसभा ‘अस्वाद’ सवेरे 11 बजे, शेत्रुंजीडेम पर छठी महाव्रतसभा ‘अभय’ शाम 4 बजे होगी। शेत्रुंजी डेम से 19 जनवरी सवेरे 8.30 बजे पदयात्रा रवाना होगी। मोटी पालियाणी गांव में सातवीं महाव्रतसभा ‘अस्तेय’ सवेरे 10.20 बजे, पालीताणा में आठवीं महाव्रतसभा ‘अहिंसा’ शाम 5 बजे होगी।
पालीताणा से 20 जनवरी सवेरे 8.30 बजे पदयात्रा रवाना होगी। घेटी गांव में नवमीं महाव्रतसभा ‘अस्पृश्यता निवारण’ सवेरे 11 बजे, दूधाला गांव में दसवीं महाव्रतसभा ‘अपरिग्रह’ शाम 4 बजे होगी। सभी गांवों में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूधाला गांव से आगामी 21 जनवरी सवेरे 8 बजे पदयात्रा रवाना होगी। राणपरडा गांव में ग्यारहवीं महाव्रतसभा ‘ब्रह्मचर्य’ सवेरे 9.30 बजे, वालुकड गांव में ‘विनय’ सभा अपराह्न 3.30 बजे होगी। शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सिहोर तहसील के सणोसरा गांव स्थित लोकभारती संस्था परिसर में आगामी 22 जनवरी सवेरे 10 बजे समापन सभा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो