scriptधानाणी ने पूछा, गोमाता को जीवित रखने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है या नहीं ? | Paresh Dhanani, slaughtering of cows, Gujarat assembly | Patrika News

धानाणी ने पूछा, गोमाता को जीवित रखने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है या नहीं ?

locationअहमदाबादPublished: Mar 02, 2020 10:49:52 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Paresh Dhanani, slaughtering of cows, Gujarat assembly

धानाणी ने पूछा, गोमाता को जीवित रखने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है या नहीं ?

धानाणी ने पूछा, गोमाता को जीवित रखने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है या नहीं ?

गांधीनगर. गोमांस व गोवंश के मुद्दे पर राज्य विधानसभा में सोमवार को विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा। विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में गत दो वर्षों के दौरान 1 लाख 490 किलोग्राम गोमांस पकड़े गए वहीं 3462 गोवंश कत्लखाने जाते रोके गए।

धानाणी ने कहा कि राज्य में अकेले सूरत से 55 हजार 162 किलोग्राम गोमांस पकड़ा गया। इस तरह राज्य सरकार की नीति के अमलीकरण में कमी है। इसलिए वे राज्य सरकार से यह जानना चाहते हैं कि गोमाता को जीवित रखने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है या नहीं।
राज्य सरकार के विधानसभा में इस मुद्दे पर घेरे जाने के बाद गृह राज्य मंत्री जाडेजा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार भगवान राम के लिए जितना प्रतिबद्ध है उतनी ही प्रतिबद्धता गोमाता के लिए भी है। उन्होंने विपक्षी विधायकों से कहा कि वे सदन को गुमराह नहीं करेें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो